अमेरिका (US) के बाद अब कनाडा(Canada) के आसमान में कुछ संदिग्ध वस्तु दिखी, जिसे अमेरिका के फाइटर जेट ने मार गिराया. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि हमने ही उसे मार गिराने का आदेश दिया था. इसके बाद नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड ने उस संदिग्ध वस्तु को मार गिराया.जस्टिन ट्रूडो नेकहा कि उनके आदेश पर कनाडा के हवाई क्षेत्र में एक अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (Unidentified Flying Object) को मार गिराया गया.इस ऑपरेशन एक हफ्ते पहले 4 फरवरी को अमेरिका (America) ने चाइनीज स्पाई बैलून को फाइटर जेट के जरिए मिसाइल से मार गिराया था.
Canada President Justin Trudeau, US fighter jet, shoots down high altitude object, Chinese spy ballon, अमेरिका, फ्लाइंट ऑब्जेक्ट, अलास्का,"US, Canada, Canada PM Justin Trudeau, कनाडा, कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो, जस्टिन ट्रूडो, अमेरिका, chinese spy balloon, nada,Canada Prime Minister,Justin Trudeau,oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#Canada #America #China